sultanpur

Mar 05 2024, 21:11

*पूर्व सपा विधायक पर MP-MLA कोर्ट की बड़ी कार्रवाई*
सुल्तानपुर-पूर्व सपा विधायक पर MP-MLA कोर्ट की बड़ी कार्रवाई।पूर्व BDO से जिरह न करने पर विशेष मजिस्ट्रेट योगेश यादव ने पूर्व विधायक संतोष पांडेय पर ढ़ाई हजार रुपए अर्थदंड लगाया। लंभुआ के पूर्व सपा विधायक रहे संतोष पांडेय के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन के दो मुकदमे आज MP-MLA के विशेष न्यायालय में लगे थे।विशेष लोक अभियोजक वैभव पाण्डेय ने दी मामले पर जानकारी।दोनों मामले लंभुआ कोतवाली क्षेत्र व कोतवाली देहात थाना क्षेत्र से है जुड़े। खबर सूत्रों के हवाले से.......रिपोर्ट_A ए के वाई

sultanpur

Mar 05 2024, 19:24

*जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र,निष्पक्ष,सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु*
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र,निष्पक्ष,सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु समस्त नोडल अधिकारियों/सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक हुई आयोजित।* सुलतानपुर 05 मार्च/जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न विषयों से सम्बन्धित सौंपे गये उत्तरदायित्वों के सम्बन्ध में सभी नियुक्त 33 नोडल अधिकारियों/सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव शुक्ला द्वारा सभी सम्बन्धित नोडल अधिकारियों/सहायक प्रभारी अधिकारियों को उनके उत्तरदायित्वों को संक्षिप्त रूप में अवगत कराया गया। उक्त बैठक में मतदान, मतगणना, सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति, प्रशिक्षण व्यवस्था, ईवीएम एवं वीवी पैट/सामान्य प्रशिक्षण व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन शिकायत प्रकोष्ठ, कानून व्यवस्था का पालन, क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन, प्रेक्षक, मतपत्र, कंट्रोल रूम, शिकायत प्रकोष्ठ, एमसीएमसी प्रेस मीडिया सेल, परिवहन, फोटो/वीडियोग्राफी, प्रपत्र एवं लेखन सामग्री, सफाई, पेयजल, स्ट्रांग रूम, सी-विजिल एप वेब व्यवस्था आदि से सम्बन्धित तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित नोडल अधिकारियों/सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अपने उत्तरदायित्वों से सम्बन्धित समस्त जानकारियों का संग्रहण अभी से कर लें तथा उसका विधिवत अध्ययन कर लें, जिससे लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने कई नोडल अधिकारियों/सहायक प्रभारी अधिकारियों से उनके उत्तरदायित्वों के बारे में जानकारी प्राप्त की। कई अधिकारियों द्वारा संतोषजनक उत्तर न दिये जाने पर सभी को सख्त निर्देश दिया कि सभी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गयी गाइडलाइन का अध्ययन अवश्य कर लें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बार्दाश्त नहीं की जायेगी। जिलाधिकारी महोदया द्वारा निर्वाचन से सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण जानकारियों यथा- संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथों के चिन्हीकरण का मानक, गोपनीय सूचनाओं का पे्रषण, आदर्श आचार संहिता का पालन सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को स्वयं सभी नोडल अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों से साझा किया गया। उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी सभी गाइडलाइन का अध्ययन सभी सम्बन्धित अधिकारी अवश्य कर लें। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल कार्मिक प्रशिक्षण व्यवस्था द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लोग अपनी-अपनी तैयारियाँ समय पहले सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि सभी मतदान, मतगणना कार्मिक, सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों, माइक्रोआब्जर्वर का प्रशिक्षण समय-समय पर कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मतदान ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारी अनावश्यक बिना किसी वैधानिक कारण के ड्यूटी आदि कटवाने का प्रयास करें। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि यदि कोई बिना वास्तविक कारण के ऐसा प्रयास करेगा, तो उसके विरूद्ध कार्यवायी की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सुनंदू सुधाकरन, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओ0पी0 चैधरी, समस्त एसडीएम, मुख्य कोषाधिकारी अरवन्दि सिंह सहित समस्त सम्बन्धित नोडल अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

sultanpur

Mar 05 2024, 18:52

*संदेशखाली प्रकरण में अभाविप ने ममता सरकार के खिलाफ दिया धरना*
राष्ट्रपति को घटना पर संज्ञान लेने हेतु प्रेषित किया गया ज्ञापन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  कुशभवनपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा आज  जिला अधिकारी कार्यालय  पर संदेशखाली प्रकरण के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन कर ममता सरकार के खिलाफ दिया धरना एवं कार्यकर्ताओं द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया। अभाविप ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा हिंदू घरों से जबरन नाबालिग कन्या व महिलाओं को चिन्हित कर उनका भवपूर्वक अपहरण कर पार्टी कार्यालय में लाकर अत्याचार, दुराचार करने के कृत्यों की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है तथा इस संबंध में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। विगत 10 फरवरी को पश्चिम बंगाल के माननीय राज्यपाल श्री आनंद बोस के संदेशखाली दौरे के कारण इस वीभत्स शोषण की सच्चाई वृहद् जनमानस के समक्ष आई है। टीएमसी के नेताओं द्वारा हिंदू कन्याओं का अपरहण कर अत्याचार एवं दुराचार करने के अनेक प्रकरण सामने आए हैं, जो किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है। आज इसी संबंध में अभाविप कुशभवनपुर द्वारा ममता सरकार का पुतला फूंका गया एवं राष्ट्रपति को पत्र लिख राज्य सरकार की प्रकरण में संलिप्तता की केंद्रीय एजेंसी द्वारा जांच करवाने, महिलाओं पर हिंसा एवं उनकी सामूहिक अस्मिता के हनन करने एवं संबंधित प्रकरण की शिकायत हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी करने, पीड़ित महिला को नि:शुल्क सहायता उपलब्ध कराने, मनोवैज्ञानिक द्वारा मानसिक रूप से पीड़ित महिलाओं को सहायता दिलवाने एवं भय-मुक्त संदेशखाली बनाने में केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति की मांग की है। अभाविप द्वारा संदेशखाली प्रकरण के विरुद्ध पुडुचेरी में आयोजित केंद्रीय कार्यसमिति बैठक में प्रस्ताव भी पारित किया गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रान्त के प्रान्त सह मंत्री शुभेन्द्र वीर ने कहा कि," संदेशखाली प्रकरण में बंगाल सरकार की अनेक नेताओं की संलिप्तता दुर्भाग्यपूर्ण है तथा ममता बनर्जी सरकार की महिला विरोधी छवि को उजागर करती है। हिंदू महिलाओं को चिन्हित कर उनके साथ दुराचार के अनेकों प्रकरण सामने आए हैं और सरकारी मशीनरी का इस्तमाल करते हुए इस प्रकरण को समाज से दूर रखने के काफी प्रयत्न किए गए हैं। अभाविप, अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए प्रकरण को समाज तक पहुंचाने व बहनों को न्याय दिलाने हेतु देशव्यापी आंदोलन कर रही है तथा दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की मांग कर रही है।" धरना में जिला संयोजक ऋतिक, प्रान्त कार्यसमिति शिवम्, कार्यकारिणी तेजस्व, रूद्र, नगर मंत्री आदर्श, सह मंत्री सचिन, जिला कला मंच संयोजक, गौरव, एग्रीविजन संयोजक मृतुन्जय, खेलो भारत संयोजक अभय, सोशल मिडिया संयोजक सौम्य, मीडिया संयोजक सत्यम,के.न. आई. इकाई मंत्री सुमित, और कुलदीप, सचिन, वैभव, आनंद, सुयस, मधुराम, हर्ष, आशुतोष, आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

sultanpur

Mar 05 2024, 05:56

*यूपी की हर ग्राम पंचायत भवन में खुलेंगे दो जन सेवा केंद्र,ग्रामीणों को मिलेगा सुविधा*
यूपी की हर ग्राम पंचायत भवन में खुलेंगे दो जन सेवा केंद्र,अब गांव में ही बन जाएंगे आय,जाति,निवास प्रमाण-पत्र,उत्तर प्रदेश सरकार पहली बार हर ग्राम पंचायत में दो जन सेवा केंद्र स्थापित कर रही है। 16 नवंबर 2020 से शुरू की गई सीएससी 3.0 योजना से अब तक प्रदेश में एक लाख 52 हजार 830 जनसेवा केंद्र स्थापित हो चुके हैं।

गांवों में रहने वालों को आय,जाति,निवास प्रमाणपत्र बनवाने के लिए अब दूर नहीं जाना होगा,बल्कि उन्हें अपनी ग्राम पंचायत में स्थापित जन सेवा केंद्र तक पहुंचना होगा। वहां आवेदन के बाद आसानी से उनके प्रमाण पत्र बन जाएंगे। लोग डिजिटल पेमेंट के माध्यम से फीस जमा कर सकेंगे। साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ भी जनसेवा केंद्रों पर तत्काल मिलेगा। इन केंद्रों को डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए भीम एप से जोड़ा गया है। आय,जाति,निवास प्रमाणपत्र आदि का शुल्क प्रति आवेदन 30 रुपये निर्धारित है। जन सेवा केंद्र संचालकों को पहले की तुलना में अब प्रति आवेदन मिलने वाले शुल्क में भी बढ़ोतरी हुई है। यही नहीं कोविड-19 के दौरान सरकार की ओर से की गई शुरुआत का लाभ गांव के लोगों को मिला है। ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से जुड़े केंद्रों पर 59 हजार 639 लोग कोविड टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

sultanpur

Mar 05 2024, 05:31

*दो दिनों की बारिश व तेज हवाओ से फसल को कोई नुकसान नहीं,किसानों को मुआवजा मिलना मुश्किल,किसानों को लगेगा बड़ा झटका*
उत्तर प्रदेश समेत सुल्तानपुर जनपद में भी दो दिनों की बारिश व तेज हवा में अपनी फसल का नुकसान झेलने वाले जिले के किसानों को कोई मुआवजा नहीं मिल पाएगा,सूत्रों की मानें तो,प्रशासन के आकलन के अनुसार जिले में इस मौसम से केवल दस फीसदी फसल को ही नुकसान हुआ है। जबकि मुआवजे के लिए नियमानुसार 33 फीसदी नुकसान होना जरूरी है। ऐसे में प्रशासन की रिपोर्ट किसानों के लिए बड़ा झटका है। शुक्रवार व शनिवार को तेज हवा के साथ हुई बरसात से गेहूं,सरसों,राई,मटर,मसूर,आलू जैसे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। बरसात के साथ तेज हवा में गेहूं की खड़ी फसलें गिर गईं। गिरे गेहूं में पैदावार एक तिहाई व चौथाई तक पहुंच जाने की आशंका है। खेतों में खड़ी व कटी सरसों का भारी पैमाने पर नुकसान किसानों को उठाना पड़ा है। किसानों की पकी-पकाई खेती चौपट हो गई है। इसके बाद भी दैवीय आपदा विभाग ने रोजाना की रिपोर्ट में 10 फीसदी से कम नुकसान दर्शाते हुए शासन को रिपोर्ट भेज दी है।

sultanpur

Mar 04 2024, 17:46

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष निजाम खान के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षको ने ज्ञापन सौंपा*
सुल्तानपुर कुड़वार बीआरसी पर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा को खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष निजाम खान के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षको ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह को दिया गया। ज्ञापन की प्रमुख मांगे निम्न है शिक्षा निदेशक के नाम बच्चों की उपस्थिति माध्यान्ह भोजन की सूचना ऑनलाइन भेजने का दबाव,विभाग द्वारा केवल टैबलेट उपलब्ध कराया गया परन्तु विभागीय सिमकार्ड नही उपलब्ध कराया गया। निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा शिक्षको को अपने व्यक्तिगत आईडी से सिमकार्ड खरीदने का दबाव बनाया जा रहा जो कि नियमानुकूल नही है एव शिक्षकों का उत्पीड़न है।प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा उ प्र शासन लखनऊ के साथ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रतिनिधि मंडल की 30 अक्टूबर 2023 को एव 9 नवम्बर 2023 को वार्ता के उपरांत भी समस्या का समाधान नही किया गया।समस्याओं का निस्तारण न करके केवल शिक्षको का उत्पीड़न किया जा रहा है। संघ के प्रमुख मांग शिक्षको को टैबलेट सक्रिय करने के लिए सरकारी सिम कॉर्ड उपलब्ध कराया जाए। राज्य कर्मचारियों की भांति एक कलेण्डर वर्ष में 31 दिवस का उपार्जित अवकाश प्रत्येक माह का द्वितीय शनिवार को सेकंड शनिवारअवकाश तथा अर्ध आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किया जाएं। यदि शिक्षकों का उत्पीड़न बन्द करते हुए उपरोक्त मांगो का शीघ्र निराकरण नही किया जाता है तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एव शिक्षा निदेशालय लखनऊ पर धरना शिक्षकों की बाध्यता होगी जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व विभाग का होगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह ने ज्ञापन को सकुशल पहुँचाने आश्वासन दिया। इस मौकेबृजेश कुमार मिश्र मंत्री कुड़वार, मुहम्मद मुज्तबा कोषाध्यक्ष, विनय पांडेय, रमन तिवारी,धीरेन्द्र राव, मुजफ्फर कलीम खान, मनोज श्रीवास्तव, गोपाल पांडे, राजेश मिश्र, सत्यवान सिंह, राजेश सिंह, सुनील सिंह, विजय , निमर दास, वीरेंद्र तिवारी ,अनिल कुमार, प्रदीप यादव, मृदुलदेव तिवारी, राजेश तिवारी, संजय यादव, पूजा, अजय कुमार, रामभवन, शीला, सरयू पाठक, विनीत सिंह, मोहम्मद खालिद, अभिषेक पांडेय, मोहम्मद वसीम, श्रवण कुमार शुक्ला, दीपक मिश्र, मोहम्मद इस्माइल खान, राजकुमारी, दिनेश चंद्र शुक्ल, अरविंद कुमार, जितेंद्र कुमार, मिथलेश यादव, परवीन बानो, संदीप कुमार वर्मा, राघवेन्द्र द्विवेदी, रश्मि सिंह, प्रतिमा मिश्रा, दीप्ति वाजपेई ,लईक अहमद, कुलसुम बानो, देवी प्रसाद, राम पाल, भृगु नारायण, राम सुमिरन, राघवेन्द्र द्विवेदी, श्रवण कुमार शुक्ला, कौशलेंद्र बंसल, प्रियंका त्रिपाठी, सरिता पांडेय,अनीता,रेखा द्विवेदी, विजय अग्रहरी, नीलम सिंह, ममता रानी, सतीश कुमार, कुंवर बहादुर, शफीक अहमद, सूर्य प्रकाश मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।

sultanpur

Mar 04 2024, 04:53

*अपहरण तथा लूट मे वांछित दो नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या पुलिस ने अपहरण तथा लूट मे वांछित दो नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के आदेश व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी अयोध्या के निकट पर्वेक्षण में मुझ प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा द्वारा गठित की गयी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 629/2023 धारा 147/323/365/ 392/504/506/419/420/120बी भादवि से सम्बंधित वांछित अभि0गण संजय सिंह पुत्र स्व0 राजेन्द्र बहादुर सिंह निवासी रुपापुर थाना कुडवार जनपद सुल्तानपुर, ताज मोहम्मद पुत्र मोहम्मद खान निवासी केयर आफ ताज बस सर्विस चर्च कम्पाउंड निकट तिकोनिया पार्क थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर को नियमानुसार थाना को0अयोध्या को उनके उनके घर के पास से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
नाम पता अभियुक्त-संजय सिंह पुत्र स्व. राजेन्द्र बहादुर सिंह निवासी रुपापुर थाना कुडवार जनपद सुल्तानपुर,ताज मोहम्मद पुत्र मोहम्मद खान निवासी केयर आफ ताज बस सर्विस चर्च कम्पाउंड निकट तिकोनिया पार्क थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर। *
गिरफ्तारी टीम का विवरणः प्र.नि. मनोज कुमार शर्मा कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या। उ0नि0 जगन्नाथ मणि त्रिपाठी थाना को.अयोध्या जनपद अयोध्या।
हे.का. सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी को.अयोध्या जनपद अयोध्या। का.नितेश कुमार यादव थाना को.अयोध्या जनपद अयोध्या।

sultanpur

Mar 04 2024, 04:44

*मुख्य चिकित्साधिकारी ने चारों पीएचसी के चिकित्सक व कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने का दिया निर्देश*
सुल्तानपुर,स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ के निरीक्षण में चार पीएचसी में ताला बंद पाया गया है। रिपोर्ट पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने चारों पीएचसी के चिकित्सक व कर्मियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। निरीक्षण से कर्मी सकते में आ गए हैं। जनआरोग्य व आयुष्मान मेले को परखने के लिए सीएमओ डॉ.ओम प्रकाश चौधरी ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.राधावल्लभ के नेतृत्व में टीम गठित करके पीएचसी व सीएचसी का निरीक्षण कर निर्देश दिया था। टीम पीएचसी भंडरा,सोहगौली, रंकेडीह और रवानिया पश्चिम का निरीक्षण करने पहुंची थी। दिन में डेढ़ बजे पहुंचने पर भंडरा,सोहगौली केंद्र बंद मिला। साढ़े 12 बजे रनकेडीह केंद्र व रवनिया पश्चिम केंद्र भी बंद पाया गया। इस पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी ने गैरहाजिर कर्मचारियों व चिकित्सकों का फरवरी माह का वेतन रोकने का दिया है निर्देश।

sultanpur

Mar 04 2024, 04:02

*इंजीनियर सतीश हेलीकाप्टर से दुल्हन को हवाई सैर कराते हुए लेकर पहुंचा गांव,तो जानें क्या हुआ.....*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के चर्चित क्षेत्र धनपतगंज के शंकरगढ़ इलाके को शादी को यादगार बनाने के लिए अब लोगों का ट्रेंड बदल रहा है। शहर से लेकर गांव तक कुछ अलग व अनोखा प्रयोग कर लोग शादी को खास बना रहे हैं। इसके लिए लोग अपनी गाढ़ी कमाई की अच्छी-खासी रकम खर्च भी कर रहे हैं। जैसे कि रविवार को शादी समारोह का कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। सुबह-सुबह जिले में 10 बजे धनपतगंज के शंकरगढ़ में जब हेलीकॉप्टर से नवविवाहित जोड़ा हेलीपैड पर उतरा,तो परिजनोंं, रिश्तेदारों के साथ-साथ सैकड़ों की भीड़ एकत्रित हो गई और लोग यह नजारा देख सभी चकित रह गए।प्रतापगढ़ जिले के पट्टी में जहां शनिवार को विवाह हुआ और रविवार को इंजीनियर सतीश पांडेय अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर अपने गांव पहुंचे। हेलीकॉप्टर को देखने वालों की भीड़ जुटी रही। हेलीपैड पर सास, ननद व सगे-संबंधियों ने नव-वधू की अगवानी की। शंकरगढ़ के व्यवसायी सत्यप्रकाश पांडेय के बेटे सतीश पांडेय का विवाह पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ के पट्टी निवासी कृपाशंकर तिवारी की बेटी के साथ शनिवार को हुआ संपन्न।

sultanpur

Mar 04 2024, 03:27

*सत्य कांति पार्टी व जन सरोकार समिति ने ओपी राजभर का पुतला फूंक विरोध दर्ज कराया*
69 हजार शिक्षा भर्ती मामले में ओपीराज भर द्वारा दिए गए आपत्तिजनक शब्दो के इस्तेमाल के विरोध में आजमगढ़ बलिया मार्ग पतुरिया बाग बरोसा चौराहा सत्य कांति पार्टी व जन सरोकार समिति ने ओपी राज भर का पुतला फूंक विरोध दर्ज कराया। जिसका नेतृत्व अकाश सिंह सत्य क्रांति पार्टी मंडल अध्यक्ष ने किया। इस मौके पर जन सरोकार समिति के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती के मामले में मीडिया से बातचीत के दौरान ओपी राज भर ने शिक्षकों के लिए आपत्तिजनक शब्द बोलने के विरोध में पुतला फूंक कर विरोध दर्ज कराया गया। सरकार रोजगार के नाम पर फेल है इनके चुटिया नेता के द्वारा नौजवानों के खिलाफ़ अभद्रा भाषा प्रोग्राम बिल्कुल बर्दाश्त नही है। सत्य क्रांति पार्टी के मंडल अध्यक्ष आकाश सिंह ने बताया कि रोजगार देने के नाम पर सरकार पूर्णता फेल है। उत्तर प्रदेश पुलिस पेपर लीक के नाम पर सरकार में सन्नाटा छा गया है नौजवानों के साथ निरंतर भाजपा सरकार छलावा कर रही है । भाजपा सरकार नौजवान विरोधी है। इसके चुटिया नेता के द्वारा आपत्तिजनक शब्दों के खिलाफ हम जमीन पर उतरकर विरोध करेंगे और आने वाले समय में बड़ा आंदोलन करेंगे। विरोध प्रदर्शन में शिवा,विपिन,अजय,शुभम , प्रीतेश सुधीर यादव,मोनू यादव रहे।